राजनांदगांव जिले को मिनीमाता अमृत धारा नल-जल योजना अंतर्गत 58.66 हजार रूपए की मिली स्वीकृति
जिले के बी.पी.एल परिवारों एवं हितग्राहियों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
रायपुर, 04 अक्टूबर 2019/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजनांदगांव जिले में अमृत धारा नलजल प्रदाय योजना शुरू करने के लिए 58 लाख 66 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। मिनीमाता अमृत धारा जल योजना के अंतर्गत राजनांदगांव विकासखण्ड के 25 ग्राम डोंगरगांव के 18 ग्राम और चौकी के 18 ग्राम, मोहला के 7 ग्रामों तथा मानपुर विकासखण्ड के 2 ग्रामों के बी.पी.एल परिवारों और हितग्राहियों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग मण्डल दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार मिनीमाता अमृत धारा नल योजना राज्यमद वर्ष 2019-20 हेतु राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड राजनांदगांव के मोहरा समूह नलजल प्रदाय योजना के अंतर्गत मिनीमाता अमृत धारा नल योजना के लिए 18 लाख 35 हजार विकासखण्ड चौकी के ग्रामों में मिनीमाता अमृत धारा नलजल योजना के लिए 8 लाख 88 हजार रूपए, विकासखण्ड राजनांदगांव एवं डोंगरगांव के ग्रामों हेतु 27 लाख 71 हजार और विकासखण्ड मोहला तथा मानपुर के लिए 3 लाख 72 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।