कांग्रेस के गढ़ सीतापुर में राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा आवत हे और कांग्रेस जावत हे.

सरगुजा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर कुछ दिन ही बचा है. इस बीच भाजपा के प्रचार के लिए स्टार प्रचारक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतापुर विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के गढ़ सीतापुर में भाजपा उम्मीदवार के लिए चुनावी रैली की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा आवत हे और कांग्रेस जावत हे.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के चुनाव क्षेत्र में भाजपा अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. सेना की नौकरी छोड़ राजनीति में आए रामकुमार टोप्पो इस बार अमरजीत भगत के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं और उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सीतापुर विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है. जिसपर 1952 के पहले चुनाव से लेकर आज तक कभी भी भाजपा ने जीत का स्वाद नहीं चखा है. यही वजह है कि इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लोगों को लुभाने हर संभव प्रयास में जुटी हुई है.

इसी कड़ी में भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सीतापुर में एक चुनावी आमसभा को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री नें जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामकुमार टोप्पो को बोलते हुए पहली बार देखा और विश्वास दिलाता हूं कि वह आपकी समस्याओं को विधानसभा में प्रभावी आवाज दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में साफ हो गया है कि “भाजपा आवत हे और कांग्रेस जावत हे”. उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था खत्म हो गई. भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद 30 टका सीधे ऊपर जाता है, ऐसी भी भ्रष्ट सरकार आपने नहीं देखी होगी. उन्होंने कहा कि महादेव नें भी तय कर लिया है कि भाजपा की भी सरकार आनी चाहिए. कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड जीरो बटा सन्नाटा है. ये पूरी तरह से जीरो हैं, फिर भी कांग्रेस कहती है कि हम ही हीरो हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सरकार पर कई घोटालों के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पीएससी में रिश्तेदारों को रख लिया गया यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है. हम पीएससी के घोटाले की जांच करवायेंगे. कांग्रेस का पसंदीदा घोटाला ‘कोयला घोटाला’ है. पहले भी जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी कोयला घोटाला हुआ था. सारी दुनिया में पीएम मोदी के आने के बाद भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. अब भारत को गंभीरता से सुना जाता है. प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत सारी योजनाओं को लागू किया लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं किया गया.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *