अमित जोगी ने पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया
आज नामांकन भरा, उनका मुकाबला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल से
रायपुर. दुर्ग से बडी खबर निकलकर सामने आई है. जनता कांग्रेस जोगी के अध्यक्ष अमित जोगी ने पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए आज नामांकन भर दिया. उनका मुकाबला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के साथ होना है.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि ये चुनाव मैं भूपेश बघेल के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड रहा हूं. यह चुनाव दाउ परिवार बनाम गरीब अनुसूचित जाति जनजाति पिछडा वर्ग के लोगों के अधिकारों की लड़ाई है. मैं तो सिर्फ चेहरा हूं, प्रत्याशी तो पीएससी पीडित, आवास पीडित, शराबबंदी पीडित एक छत्तीसगढ़िया है. मैं भ्रष्टाचार के विरूद्ध प्रतिनिधित्व कर रहा हूं.
अमित जोगी ने आगे कहा कि मेरे पास सेफ सीट से लड़ने का विकलप था. दो सीटों से लड सकता था लेकिन अकेले पाटन से ही चनाव लड़ने का फैसला किया. पाटनवासियों के कहने पर यह फैसला किया. मैंने एक महीने लगातार जनसंपर्क किया, जनसंभाए की, उससे जो प्यार और आर्शीवाद मिला, उससे अभिभूत हूं. मेरे आने के बाद पाटन में पहली बार चुनाव होगा क्योंकि अभी तक तक तो पिछले 23 साल से एक ही परिवार, चाचा भतीजे के बीच चुनाव होता रहा, सेटिंग चलती रही.
उधर अमित जोगी के प्रत्याशी बनने के बाद पाटन में भाजपा की बांछें खिल गई हैं. उसे लग रहा है कि जोगी की पार्टी वोटकटूवा साबित होगी.