खैरागढ़ की सभा में प्रियंका गांधी ने की 8 महत्वपूर्ण घोषणाएं
खैरागढ़, 30 अक्टूबर 2023/ नामांकन दाखिले के अंतिम दिन सीएम भूपेश बघेल के नामांकन में शामिल होने आई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ में भी चुनावी सभा में 8 महत्वपूर्ण घोषणाएं की । अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने महिलाओं के समूहों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान की हैं। इससे पहले कल रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा – आज हमारी नेता प्रियंका गांधी जी द्वारा घोषित की गई घोषणाएँ:
सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में
200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली
महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ
आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना
राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे
छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज
परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ
राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा