तीन दिवसीय ‘रायपेक्स 2019‘ में स्कूली बच्चों की भारी चहल-पहल: गाँधीजी की 150 वीं जयंती पर आयोजन
रायपुर, 01 अक्टूबर 2019/ जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय डाक विभाग द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘रायपेक्स 2019‘ में आज दूसरे दिन भी शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों की भारी चहल-पहल देखी गयी। उन्होंने अपने अध्यापकों के साथ बड़ी उत्सुकता से भारत और अन्य देशों के वर्षों पुराने दुर्लभ और ऐतिहासिक डाक टिकटों को देखा।
यह प्रदर्शनी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नलघर चौक के पास प्रोफेसर जे.एन. पाण्डेय शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाई गयी है। स्कूली बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक भी डाक टिकटों का अवलोकन कर रहे हैं। प्रदर्शनी स्थल पर आज दूसरे दिन बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पर आधारित प्रतियोगिता (क्विज) का भी आयोजन किया गया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
डाक टिकट प्रदर्शनी ‘रायपेक्स 2019‘ का समापन समारोह कल 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी कल 2 अक्टूबर को भी सवेरे 11 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी ।