10 हजार वोटों से जीत का किया था दावाः
कांग्रेस सरकार के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री और जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने देवती कर्मा के दस हजार से वोटों से जीतने की भविष्यवाणी लाइव इंडिया संवाददाता के सामने की थी। उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। राजीव भवन में जलसे का माहौल है। वहां पटाखे फूट रहे हैं। कार्यकर्ता एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।
एकात्म परिसर में सन्नाटाः
दंतेवाड़ा में पार्टी की हार का दुख रायपुर के एकात्म परिसर में भी दिखाई दिया। पहले तो वहां कार्यकर्ताओंकी काफी भीड़ थी मगर जैसे-जैसे कांग्रेस की देवती कर्मा के वोट बढ़ने लगे वहां से लोग एक-एक कर जाने लगे और शाम के 4 बजते-बजते पूरे भवन में सन्नाटा पसर गया। वहां जब कुछ लोगों से कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो जो दो-चार लोग थे वे भी सरक लिए।
पीसीसी अध्यक्ष ने देवती कर्मा को खिलाई मिठाईः
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने देवती कर्मा को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इसके अलावा तमाम सहयोगियों को बधाई दी। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उन्होंने जमकर तारीफ की ।
अचानक गढ़गड़ाने लगे नक्कारेः
देवती कर्मा के वोट जैसे-जैसे बढ़ने लगे वैसे-वैसे ही वहां नक्कारों की गूंज सुनाई देने लगी। नक्कारों की गढ़गड़ाहट इतनी तेज हो गई थी कि किसी को कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। पूरे दंतेवाड़ा में जीत का जश्न मनाया जा रहा है।