प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल की तैयारियां पूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल की तैयारियां पूरी

हालांकि कल रात लगभग 9:00 से शुरू हुई हल्की रिमझिम बारिश थोड़ी सी परेशानी पैदा करती रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगल-बगल कुल 11 लोग बैठेंगे। इसमें एक तरफ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और दूसरी तरफ बगल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच पर इनके अलावा प्रधानमंत्री के साथ एक ओर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, बैठेंगे तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरूपा राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,, सांसद रायपुर सुनील सोनी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बैठने की व्यवस्था की गई है।

राज्य में कल से  आसमान में बादल छाए हुए हैं और आज सुबह से भी जगह जगह हल्की बारिश हो रही है।इस बारिश की वजह से कार्यक्रम को लेकर कुछ चिंता भी हूं। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होने की वजह से इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है और दूर से लोग आएंगे तो बारिश होने पर लोगों परेशानी हो सकती है। हालांकि सभा स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल लगाए हैं। दूर से लोगों को लाने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *