मंत्री श्री भगत की अध्यक्षता में बालोद जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक सम्पन्न, लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले – श्री भगत, खाद्य मंत्री श्री भगत ने महिलाओं को नवीन राशन कार्ड वितरित किए, मंत्री श्री भगत ने जीवन दीप समिति की ली बैठक

मंत्री श्री भगत की अध्यक्षता में बालोद जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक सम्पन्न, लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले – श्री भगत,  खाद्य मंत्री श्री भगत ने महिलाओं को नवीन राशन कार्ड वितरित किए, मंत्री श्री भगत ने जीवन दीप समिति की ली बैठक
 
 
कामता के पटवारी को निलंबित करने एवं विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
रायपुर, 26 सितम्बर 2019/प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में बुधवार शाम जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला खनिज न्यास मद से खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने और उनके कल्याण के उद्देश्य से नियमो में संशोधन किया गया है, जिससे निश्चित ही उन्हें लाभ मिलेगा। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने कहा कि राज्य सरकार की नई गाईड लाइन के अनुरूप अब डीएमएफ की राशि खर्च की जाएगी।
बैठक में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.कोटवानी, संबंधित विभागों के अधिकारी सहित जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद के सदस्य मौजूद थे। शासी परिषद के सदस्यों द्वारा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कामता के पटवारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त कर पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार डौण्डी के कनिष्ठ यंत्री द्वारा विद्युत संबंधी शिकायतों को निराकरण नहीं करने की शिकायत पर कनिष्ठ यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं सदस्य सचिव श्रीमती रानू साहू ने जिला खनिज न्यास संस्थान के नए नियमों की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी और न्यास की कार्ययोजना, कार्याें की स्थिति आदि से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में 53 प्रत्यक्ष प्रभावित ग्राम हैं। 53 ग्रामों को छोड़कर अप्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्र सम्पूर्ण जिला को निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि उपलब्ध कुल राशि से 60 प्रतिशत कार्य उच्च प्राथमिकता के और 40 प्रतिशत कार्य अन्य प्राथमिकता के कार्यों में खर्च की जाएगी। चालीस प्रतिशत की राशि में से भौतिक अधोसंरचना के कार्यों हेतु अधिकतम बीस प्रतिशत एवं शेष बीस प्रतिशत की राशि सिंचाई, विकास, ऊर्जा, सार्वजनिक परिवहन, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, युवा गतिविधियों को बढ़ावा आदि हेतु खर्च किया जाएगा।
लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले – श्री भगत
 
 खाद्य मंत्री ने शिकायत पर जिला विपणन अधिकारी को निलंबित करने के दिए निर्देश
रायपुर, 26 सितम्बर 2019/ प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि अधिकारी टीम भावना से कार्य कर शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। श्री भगत बुधवार शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उन्हें निर्देशित कर रहे थे। बैठक में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों के अध्यक्ष, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने जिले में नवीन राशन कार्ड वितरण की प्रगति की जानकारी ली और शतप्रतिशत हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 1.59 लाख नवीन राशन कार्ड बनाए गए हैं। जिसमें से 1.14 लाख राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है। शेष राशन कार्ड शीघ्र ही वितरण कर लिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की प्रगति, धान उपार्जन केन्द्रों की संख्या और बारदाना की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। बैठक में जिला विपणन अधिकारी की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त कर जिला विपणन अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने बालोद जल आवर्धन के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था तथा भवनों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में संचालित आश्रम, छात्रावासों की व्यवस्था, छात्रवृत्ति वितरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था बेहतर हो। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का भी समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने हाट बाजारों में नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का इलाज करने के निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री श्री भगत ने महिलाओं को नवीन राशन कार्ड वितरित किए
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बुधवार को बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयोजित राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। मंत्री श्री भगत ने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आगामी दो अक्टूबर से सार्वभौम पीडीएस योजना लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों के साथ ही अब एपीएल परिवारों का भी राशन कार्ड बनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी परिवारों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से चावल मिलेगा।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने उद्यानिकी विभाग की बाड़ी विकास योजना के अंतर्गत प्रतीकात्मक रूप से पांच हितग्राहियों को निःशुल्क सब्जी मिनीकिट वितरण किया। एक पाम आयल हितग्राही को 21 हजार 625 रूपए का चेक प्रदान किया। कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत छह हितग्राहियों को बैटरी स्प्रेयर प्रदान किया। मत्स्य विभाग की योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को आईस बाक्स और पांच हितग्राहियों को नाव जाल प्रदान किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को सुपोषण किट प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत चार हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्रायसिकल और दो हितग्राहियों को सामान्य ट्रायसिकल प्रदान किया तथा श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को सुरक्षा उपकरण किट प्रदान कर लाभान्वित किया।
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर कहा कि छत्तीसगढ़ में कुपोषण से निपटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कुपोषण दूर करने के लिए सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है। बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिह निषाद और नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करते हुए लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, जिला स्तरीय अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
मंत्री श्री भगत ने जीवन दीप समिति की ली बैठक
 
बालोद जिला अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्था के दिए निर्देश
 
खनिज न्यास निधि से दो डॉक्टर, तीस स्टाफ नर्स की नियुक्ति और 
बीस एयर कंडीशनर स्वीकृत
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में बुधवार शाम जिला अस्पताल में जीवन दीप समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति द्वारा जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला खनिज न्यास निधि से दो डॉक्टर, तीस स्टाफ नर्स की नियुक्ति और बीस एयर कंडीशनर की स्वीकृति दी गई। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित समिति के सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। उन्होंने एन्टी रेबिज, एन्टी वेनम तथा अन्य दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में एम्बुलेंस सुविधा की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिला अस्पताल की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन निरंतर किया जा रहा है। जिला अस्पताल के अधीनस्थ मातृ शिशु अस्पताल में एस.एन.सी.यु. प्रारंभ किया गया है जिसमें पिछले माह तक 540 नवजात शिशु लाभान्वित हुए हैं। अस्पताल में डेंटल ओपीडी जांच की सुविधा उपलब्ध है जिसका ओपीडी प्रतिमाह लगभग 300 मरीजों की जांच एवं उपचार किया जाता हैै। पोषण पुनर्वास केन्द्र में दस बिस्तर है, जिसमें कुपोषित बच्चों का समुचित उपचार किया जा रहा है, जिसमें अगस्त 2019 तक 1035 बच्चे लाभान्वित हुए हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से ए.एन.सी. क्लीनिक की सुविधा उपलब्ध है। मंत्री श्री भगत ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा अस्पताल में बिजली, पेयजल और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *