विश्व पर्यटन दिवस पर मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने दी बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर, 26 सितम्बर 2019/ हर साल 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को पर्यटन दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री साहू ने कहा है कि पर्यटन दिवस मनाने का उद्देश्य विश्व में इस बात को प्रसारित तथा जागरूकता फैलाने के लिए हैं, किस प्रकार पर्यटन वैश्विक रूप से सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यों को बढ़ाने तथा आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।