हनी ट्रैप में मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
रायपुर। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हनी ट्रैप गिरोह के भंडाफोड़ के बाद राजनीति गरमाई हुई है। मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक हनी ट्रैप पर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। क्योंकि इस हनी ट्रैप में पूर्व मंत्री, नेता और अफसरों के नाम पर जमकर चर्चा है । सभी अपने-अपने तरीके उन लोगों का नाम पता करने में लगे है कि आखिरकार वो कौन हो सकता है ? जिनके नाम सेक्स रैकेट में उछल रहे हैं। मध्यप्रदेश पुलिस, एसआईटी की टीम हनी ट्रैप मामले में पांच लड़कियों और उनके एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हनी ट्रैप मामले में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए ये जानकारी मिली है। मध्यप्रदेश पुलिस इसकी जांच कर रही है, यदि वो इसकी जानकारी हमसे शेयर करती है और वहां से कोई कार्रवाई होती है, तो छत्तीसगढ़ में भी उन पर कार्रवाई करने पर विचार करेंगे।