इंडियन कंप्यूटर इमेरजेंसी रिस्पांस टीम के अनुसार 12 सितंबर से फिशिंग एवं मालवेयर का यह गोरखधंधा सक्रीय है और यह लोगों सहित वित्तीय संगठनों को निशाना बना रहा है। ये फर्जी ई -मेल देखने में आयकर विभाग के मालूम पड़ते है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयकरदाता आयकर भरने रिफंड का दवा करने तथा अन्य कार्यों को लेकर आयकर विभाग के प्रति अधिक सजग रहते है। इसी कारण धोखा धड़ी करने वाले लोग आयकर विभाग का नाम इस्तेमाल कर लोगों को फर्जी ई -मेल भेजते है।
आयकर विभाग के नाम से भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों को सावधान किया है
आयकर विभाग के नाम से भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों को सावधान किया है। एजेंसी ने जारी चेतवानी में कहा है कि इन दिनों कई लोगों को फर्जी ई -मेल मिल रहा है , जिसे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आयकर विभाग ने भेजा है,