संस्कृति मंत्री शामिल हुए महिला शक्ति सम्मान वितरण समारोह में

संस्कृति मंत्री शामिल हुए महिला शक्ति सम्मान वितरण समारोह में
रायपुर, 23 सितम्बर 2019/ संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत आज यहां स्थानीय वृंदावन हाल में वक्ता मंच रायपुर द्वारा आयोजित महिला शक्ति सम्मान वितरण समारोह में शामिल हुए। श्री भगत ने वक्ता मंच की ओर से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली, छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार, फैशन डिजायनिंग, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ी फिल्म गायिका, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, योग प्रशिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा करने, व्यायाम शिक्षक, साहित्यकार, कवि, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। श्री भगत ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी। संस्कृति मंत्री ने वक्ता मंच को 25 हजार रूपए अनुदान देने की भी घोषणा की।

संस्कृति मंत्री श्री भगत ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। महिलाओं को प्राथमिकता दिया जा रहा है। महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड बनाया जा रहा है। महिलाओं की समाज में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि इतिहास की बात करें तो रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी, कल्पना चावला, पी.टी. उषा जैसे अनेक उदाहरण हमारे सामने हैं। वर्तमान समय में महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। पंचायतों से लेकर विधानसभा, लोकसभा में उनकी उपस्थिति है। महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में, विज्ञान के क्षेत्र में उद्यमिता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं। समारोह में उपस्थित वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि महिलाओं को बराबरी का दर्जा है। महिलाओं को आरक्षण की सुविधा मिली है। महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। महिलाएं लेखक, पत्रकार, कवि, साहित्यकार, व्यवसायी, गायन और कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। सम्मान समारोह में सांसद श्रीमती छाया वर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती पदमा मनहर, वक्ता मंच के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *