राज्य निर्वाचन आयोग से कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के महामंत्री अवैश हाशमी ने नगरीय निकाय चुनावों को बैलेट पेपर से कराने की मांग की एवं मुख्यमंत्री जनचौपाल में शहर की प्रमुख मांगों को रखा

राज्य निर्वाचन आयोग से कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के महामंत्री अवैश हाशमी ने नगरीय निकाय चुनावों को बैलेट पेपर से कराने की मांग की एवं मुख्यमंत्री जनचौपाल में शहर की प्रमुख मांगों को रखा

 

छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी ने केबिनेट मंत्री गुरु रुद्रकुमार और छ ग राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर जाकर संबंधित अधिकारियो से कहा कि ग्राम पंचायतों मे जिस तरह बेलेट पेपर से चुनाव होता है उसी तरह नगरीय निकायों का चुनाव बेलेट पेपर से कारवाने की चर्चा कर  ज्ञापन सौंपा था और मुख्यमंत्री को अगस्त मे ज्ञापन सौपा था। आज फिर मुख्यमंत्री जन चौपाल मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात कर अवैश हाशमी ने कहा कि आजादी के बाद से पारदर्शिता के आधार पर बेलेट पेपर से चुनाव होते आया है। जिसमे कभी भी शको शुबार की गुंजाइश नहीं रही और ना ही कभी कोई प्रश्न चिन्ह लगा है और तो और आज टेक्नीकल के युग मे बड़े-बड़े विकसित देश मे भी बेलेट पेपर के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराये जाते हैं।  जब से हमारे देश में इवीएम से चुनाव हो रहे हैं तब से देश में सवाल के ऊपर सवाल उत्पन्न हो रहे है । पार्टीयों के साथ-साथ देश की जनता को भी संदेह बना हुआ है और चुनाव के निर्णय के बाद जो परिणाम आते है उनको ह्रदय से कुबुल नही कर पा रहे हैं ।
ईवीएम से चुनाव सम्पन्न ना हो करके देश मे विपक्ष एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। ये आवाज सार्थक बनेगा तो जनहित मे और देशहित मे उचित कदम होगा।
2019 के नवंबर-दिसंबर मे नगरीय निकायों का चुनाव होना है इस चुनाव मे भी किसी को उंगली उठाने का मौका ना मिले और पारदर्शिता के आधार मे चुनाव हो इस बात का ख्याल रखते हुए जिस तरह ग्राम पंचायतों मे बेलेट पेपर से चुनाव होता है उसी तरह नगरीय निकायों के चुनाव बेलेट पेपर से करवाने की मांगो को मुख्यमंत्री जनचौपाल मे रखा।
वार्ड पार्षद हबीबुन्निसाज़फर हाशमी ने भी मुख्यमंत्री जनचौपाल मे प्रमुख मांग रखे जिसमे शहर मे चार स्वीकृत विशाल ओवर हेड टेंक को जल्द निर्माण करने कहा। जिससे नवागाँव वार्ड के साथ-साथ शहर के कई वार्डो मे हो रही पानी की समस्या का समाधान होगा। साथ ही पावर हाऊस के पास केनाल से नवागाँव वार्ड होते कच्चे मार्ग को डामरीकरण कर वैकल्पिक बाईपास मार्ग बनाने एवं गंगा तालाब सोंदर्यीकरण, पचरीकरण और नवागाँव वार्ड मे सामुदायिक भवन, व्यायाम शाला भवन, बाल उद्यान एवं स्कूल से लगा भारत ग्राऊंड को सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान बनाने और नवागाँव वार्ड के मुख्य मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग रखा एवं ज्ञापन सौंपा। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन मांगो पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिये।
मुख्यमंत्री के जनचौपाल मे ज्ञापन सौपते वक्त अवैश हाशमी के साथ सुरेश बंजारे,आकाश साहू,रामानंद साहू,गोपी देवागंन मौजूद थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *