पाक आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ ने जारी किया धमकी भरा पत्र, छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
-हरियाणा के रोहतक के स्टेशन सुपरिटेंडेंट को डाक से मिले पत्र में उल्लेख
रायपुर, 16 सितम्बर 2019। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व अनुच्छेद 35 ए (विशेष नागरिकता अधिकार) हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कथित तौर पर पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है, जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कथित जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि, ‘हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इस बार हम भारत सरकार को उड़ा देंगे। 8 अक्टूबर को दुर्ग के साथ रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, बांबे सिटी, चेन्नई, बेंगलुरु, भोपाल, जयपुर, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशन आदि के साथ राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा सहित हिंदुस्तान के कई प्रदेशों में रेलवे स्टेशनों व मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। हम जेहादी हजारों की संख्या में हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। चारों ओर खून ही खून नजर आएगा। खुदा हाफिज।’
पत्र जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मसउद अहमद ने जारी किया है। यह पत्र हरियाणा के रोहतक जंक्शन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट यशपाल मीणा को शनिवार 14 सितम्बर को डाक से प्राप्त हुआ है, जिसमें यह धमकी दी गई है।
दुर्ग के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाहर से आने- जाने वाले संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर है। खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस तैनात किए गए हैं। सोमवार को खास सर्चिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड की टीम स्टेशन परिसर में लगातार जांच कर रही है।
इस मामले में आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने सोमवार को बताया कि, रेलवे स्टेशन के निरीक्षकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। इसके अलावा दिन में दो बार डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यात्रियों को किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान के मिलने पर आरपीएफ के टोल फ्री नंबर 182 या पुलिस की डायल 112 पर इसकी जानकारी देने की बात कही गयी है।
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर बीके शर्मा के मुताबिक आने-जाने वाली हर ट्रेन की जांच की जा रही है और यात्रियों को भी सुरक्षा संबंधी सलाह दी जा रही है। राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान का कहना है कि, डॉग स्क्वाड के साथ रेलवे बल और कोतवाली पुलिस द्वारा राजनांदगांव और डोंगरगढ़ स्टेशनों का औचक निरीक्षक किया गया। साथ ही जवानों ने रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर चेकिंग बढ़ा दी है।