प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मल्लिकार्जुन खरगे को नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाईयां और शुभकामनाएं दीं
रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री अमरजीत सिंह चावला ने आज नईदिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की तथा हार्दिक स्वागत करते हुए बधाईयां और शुभकामनाएं दीं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ आने को आमंत्रित किया जिसे खरगेजी ने स्वीकार कर लिया. दीवाली के बाद वे छत्तीसगढ़ विजिट का प्रोंग्राम बना सकते हैं.
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अमरजीत सिंह चावला ने भी नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को तिरंगा कपड़ा से बनी मौली पहनाकर स्वागत किया. इसके लिए खरगे ने उन्हें धन्यवाद दिया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री खरगे को बधाई देते हुए कहा कि राजनीतिक कौशल, सांगठनिक अनुभव और संसदीय प्रणाली के संयुक्त अनुभव के ‘हस्ताक्षर और संस्थान’ श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। हम सब कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में देश और दल को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी अपने टिवटर एकाउंट पर मल्लिकार्जुन खरगे को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं.
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भी नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नए दायित्व की बधाईयां और शुभकामनाएं दीं.
सूत्रों के मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोहन मरकाम से 5 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत भी की. हालांकि इसकी कोई खास जानकारी नही मिल सकी है कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई होगी लेकिन आंकलन करें तो मोहन मरकाम के दूसरे कार्यकाल को लेकर जरूरत चर्चाएं हुई होंगी. इसका खुलासा तो आने वाले समय में ही होगा.