वार्ड नं.43 मनका दाई परिसर बूटा पारा में रावण दहन एवं दशहरा मेला का आयोजन हुआ

वार्ड नं.43 बंशीलाल घृतलहरे वार्ड में नवरात्रि के पश्चात् विजयादशमी के दिन रावण दहन एवं दशहरा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री भुवनेश्वर यादव-पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्षता अभय नारायण राय – प्रदेश प्रवक्ता, छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विशिाष्ट अतिथ पवन शर्मा-कम्युनिस्ट नेता, एस.आर.टाटा, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य परदेशी राज शामिल रहे। विधिविधान से पूजा पश्चात रावण दहन किया गया, रावण दहन के पश्चात मेले में सभा को संबोधित करते हुए भुवनेश्वर यादव एवं अभय नारायण राय ने कहा कि विजयादशमी बुराई से अच्छाई की जीत है। अहंकारी रावण को समाप्त कर भगवान राम ने दुनिया को सत्य के राह पर चलने की सीख दी, मर्यादापुरूषोत्तम राम के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। लंका विजय के पश्चात् विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस अवसर पर मां मनका दाई परिसर में हजारों की संख्या में उपस्थित थे। ढेंका, दोमुहानी, बूटापारा, देवरीखुर्द से बड़ी संख्या में शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मां मनका दाई सेवा समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।