पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव विभिन्न रावण दहन कार्यक्रमों में शामिल हुए

विजयादशमी के दिन शहर में आयोजित प्रमुख रावण दहन कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव शामिल हुए, प्रमुख रूप से नगर निगम द्वारा आयोजित पुलिस ग्राउण्ड मैदान, मिनोचा कालोनी, मुंगेली नाका चौक, नूतन चौक कन्या शाला, सांईंस कालेज मैदान, सभी कार्यक्रमों में उनके साथ महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक उपस्थित रहे।
अटल श्रीवास्तव ने शहर वासियों को विजयादशमी की शुभकामनायें दी, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात दुगुने उत्साह से इन कार्यक्रमों में उपस्थित हुए।
उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।