मिनीमाता अमृतधारा योजना में बी.पी.एल परिवारों को निःशुल्क जल घर तक पहुंचायेगी हमारी सरकार-गुरू रूद्र कुमार
रायपुर/20 अगस्त 2019। मंत्री से मिलिये कार्यक्रम में राजीव भवन में आज पीएचई एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कांग्रेस के कार्यकताओं, आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का निराकरण संबंधित विभागों मे भेज कर त्वरित निराकरण किया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में ग्रामोद्योग विभाग की बी.पी.एल. परिवारों को मिनीमाता अमृतधारा योजना के अंतर्गत निःशुल्क नलो को घर के भीतर पहुंचाने की योजना लागू की गई है। पूर्ववर्ती सरकार में घर के बाहर नलों के माध्यम से जल प्रदाय किया जाता रहा है। कांग्रेस की नई सरकार के गठन के बाद मिनीमाता अमृतधारा योजना में घर-घर तक पीने के पानी को पहुंचाने का निर्णय लिया गया। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बताया कि ग्रामोद्योग विभाग माटीकला के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बेराजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो तथा माटीकला का विकास हो इसके लिये मिट्टी के बर्तन कप, बस्सी, प्लेट, कढ़ाही, थाली, किचन में काम आने वाले सभी बर्तन बनाकार हाट बाजार के माध्यम से सस्ते दामों में विक्रय किये जायेंगे तथा इसका प्रयोग शासकीय विभागों में हो यह सुनिश्चित करने दिशा निर्देश दिये गये है।