स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन वोरा ने किया लिंगियाडीह गोडाउन का निरीक्षण…उच्च गुणवत्ता से खाद्यान्न का भंडारण करने दिए निर्देश

स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन वोरा ने किया लिंगियाडीह गोडाउन का निरीक्षण…उच्च गुणवत्ता से खाद्यान्न का भंडारण करने दिए निर्देश

राज्य में स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के गोदामों में खाद्यान्न की भंडारण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने आज बिलासपुर के लिंगियाडीह में संचालित गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया।  वोरा ने १९०० टन क्षमता के गोदाम में भंडारण कार्यों का मुआयना करते हुए वोरा ने यहां के अधिकारी कर्मचारियों और कार्यरत हमालों से भी चर्चा की। वोरा ने गोदाम विस्तार कार्य का निरीक्षण भी किया
वोरा ने कहा कि कार्पोरेशन की सेवाओं को उच्च स्तरीय बनाने की दिशा में अधिकारी, कर्मचारी लगातार सक्रिय रहें। किसी भी स्तर पर लापरवाही या चूक न होने पाए। निरीक्षण के दौरान वोरा ने गोदामों में भंडारण कार्य निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार होने पर संतोष व्यक्त किया और गोदाम के शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान वोरा को गोदामों में कस्टम मिलिंग के चावल का दैनिक भंडारण निरंतर करने की जानकारी दी गई। वोरा ने शाखा में वैज्ञानिक भंडारण कार्यों के सुदृढ़ संचालन के लिए द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि शाखा के गोदाम में भंडारण के लिए डनेज, गोदाम उपकरण (ताले, बीम स्केल,वुडन प्लैंक, नमी मापक यंत्र) भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखे जाएं।
गोदाम के हमालों ने वोरा को बताया कि परिसर में लगभग २०० श्रमिक काम करते हैं। गोदाम परिसर में पूर्व निर्मित हमाल शेड वर्तमान में हमालों की संख्या के दृष्टिकोण से पर्याप्त नहीं है। कार्पोरेशन के चेयरमेन वोरा ने इस मांग पर सहमति जताते हुए हमालों के शेड का विस्तार करने के निर्देश दिये।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *