श्रीचंद सुंदरानी जिस सदन में विधायक से वही यूजर चार्ज का प्रस्ताव पास हुआ था:सुशील आनंद शुक्ला
- यूजर चार्ज लेने का कानून रमन सरकार ने बनाया मोदी सरकार यूजर चार्ज लेने दबाव बनाती है – कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एक और केंद्र की मोदी सरकार राज्यों को पत्र लेकर आम जनता से यूजर चार्ज वसूलने का निर्देश दे रही है। जिन नगर निगम में यूजर चार्ज नहीं वसूला जाएगा उन्हें स्वच्छता रैंकिंग से बाहर करने की धमकी दिया जा रहा है। दूसरी ओर भाजपा के नेता यूजर चार्ज का विरोध कर मोदी सरकार के काली करतूतों पर पर्दा करने का कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेताओं में दम है तो मोदी साहब के सामने खड़ा होकर यूजर चार्ज का विरोध करें।
प्रदेश कांग्रेश संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्व के रमन सरकार के दौरान सफाई कार्यों के भी निजीकरण किया गया था। भाजपा के नेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए किवार कंपनी को ठेका दिया गया था। जिस किवार कंपनी को ठेका की दिया गया उसने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों का हाल बेहाल कर दिया और जब विरोध हुआ तो काम छोड़ कर भाग गई दुर्भाग्य की बात है। रमन भाजपा की सरकार ने उस किवार कंपनी को काम छोड़ने के बाद भी पालने पोसने काम किया और उसी दौरान ही घर-घर से यूजर चार्ज लेने का प्रस्ताव भी पास किया गया था। आज भाजपा के नेता किस मुंह से यूजर चार्ज लेने का विरोध कर रहे हैं। जब यूजर्स चार्ज के लिए स्वयं हो जिम्मेदार है।