बचेली एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में हैदराबाद से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा एक दिवसीय सुपर स्पेश्लिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन किया

बचेली एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में हैदराबाद से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा एक दिवसीय सुपर स्पेश्लिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन किया

बचेली/एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में हैदराबाद अपोलो अस्पताल से आये हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा एक दिवसीय सुपर स्पेसालिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो लोगो ने अपनी जांच करवाते हुए स्वास्थ लाभ लिया। सुबह से ही मरीज़ों की भारी भीड़ देखने को मिली बचेली के अलावा आस पास के नगरों से भी लोगो ने इस मेडिकल कैम्प में आकर अपना इलाज करवाया। इस एक दिवसीय मेडिकल कैम्प की पूरी व्यवस्था बचेली अपोलो अस्पताल के सीएमए डॉक्टर एस एम हक द्वारा की गई थी। इस मेडिकल कैम्प में हैदराबाद अपोलो से आये हुए हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ रंगा रेड्डी, उदररोग विशेषज्ञ डॉ शरद, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ वेंकटेश, फेफड़ा एवं दमा रोग विशेषज्ञ डॉ जाकिर हुसैन शेख ने लोगो की स्वास्थ जांच करते हुए चिकित्सीय परामर्श भी दिया। कुछ रोगियो का इकोकार्डियोगग्राफी टेस्ट भी किया गया जो कि अस्पताल में ही उपलब्ध है। साथ ही आज नई तकनीक की इंडोस्कोपी मशीन का शुभारंभ भी किया गया। कुछ मरीजो का डॉ शरद द्वारा इंडोस्कोपी भी की गई। इस उच्च तकनीक वाली इंडोस्कोपी के आने से अब मरीजो को बाहर जाकर मोटी रकम खर्च करने से राहत मिलेगी। पहले ही इस अस्पताल में छत्तीसगढ़ का पहला ईआईसीयू मौजूद है। डॉक्टर हक के मुताबिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की लगातार मांग के चलते बचेली अपोलो अस्पताल में इस तरह के मेडिकल केम्प का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा जिससे स्थानीय लोगो एवं आस पास के आदिवासियों को इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले एवं लोगो को जो बड़े शहरों में जाकर महंगा इलाज करवाना पड़ता था उसमें राहत मिलेगी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *