जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने की प्रभारी मंत्री से शहर के तलाबो एवं चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण व वार्डो में स्वागत द्वार लगाने की मांग किया
धमतरी/ शहर में सुंदरता बिखेरने के लिए चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण, वार्डो में गेट लगाना और तालाबों का सौंदर्यीकरण जरूरी है, इसके लिए नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया से मुलाकात कर उन्हें शहर में सुंदरता बिखेरने वाले कार्यो का ज्ञापन सौंपने के साथ चर्चा कर अवगत कराया कि शहर आकर्षक लगे इसके लिए सौंदर्यीकरण आवश्यक है। शहर के तलाबों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव निगम द्वारा भेजा गया है, उसे स्वीकृति प्रदान करने से तालाबो की तस्वीर बदली नजर आएगी। शहर के हर वार्डो में वार्ड के नाम का स्वागत द्वार और चौक सोंद्रर्यीकरण करने की मांग रखा जिससे शहर में सुंदरता बिखरेगा और शहर वासीयों को एवं राहगीरों एवं गांवों और दूसरे जिलों और प्रदेशों से आने वालों को अपने रिश्तेदारों के निवास पहुंचने में आसानी होगी। जिस पर अनिला भेड़िया ने आश्वस्त किया है।