श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में 41 लाख के रोड,नाली का शिलान्यास निगम लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष ठाकुर एवं जल विभाग अध्यक्ष हाशमी और पार्षद त्रिवेदी के हाथो हुआ
धमतरी – शहर के विकास में महापौर विजय देवांगन और पूरी नगर पालिक निगम की टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है शहर के हर वार्डों में आए दिन शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम हो रहे हैं।इसी तारतम्य में आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में रोड नाली का शिलान्यास हुआ।
विदित हो कि नवागांव वार्ड के एक तरफ का श्यामा प्रसाद मुखर्जी एरिया और श्रीनाथ कालोनी एरिया की पानी निकासी की समस्या थी बारिश के दिनों उक्त एरिया जलमग्न हो जाता था बरसों पुरानी समस्या को महापौर विजय देवांगन ने गम्भीरता से लिया और लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं वार्ड पार्षद रश्मि त्रिवेदी और प्रभावित एरिया के लोग एवं इंजीनियरों और जल विभाग अध्यक्ष हाशमी को उक्त स्थल का निरीक्षण करवाया जहां से पानी निकासी की जाए वैसी रूपरेखा तैयार कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में तल्लीन पूरी गोस्वामी घर से शकील अहमद गुड्डा,अतहर घर होते एवं ज़ानिसार अख़्तर चिश्ती घर से हाजी नसीम अहमद,हबिबुन्निसा हाशमी घर हनुमान मंदिर के सामने होते हुए दुबे होटल के सामने संभाकर घर (एफ सी आई मोड़) तक नाली निर्माण एवं ज़फ़र अली,आबिद से सादिक अली तक एवं इकबाल खोखर घर से हाजी नसीम होते अतहर घर तक सी सी रोड निर्माण की स्वीकृति महापौर विजय देवांगन द्वारा दिया गया जिसका आज शिलान्यास नगर पालिक निगम लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और पार्षद रश्मि त्रिवेदी एवं पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फ़र हाशमी और वार्ड के गणमान्य नागरिकों के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में हाजी हबीब अहमद, त्रिवेदी,हाजी शकील अहमद गुड्डा, हज्जन रुखसाना परवीन,मत्तू राम साहू,असलम भारी,परमानन्द यादव,वाहिद खान,शबाना खान, सादिक अली,इकबाल खोखर,महेमुदा बानों,कार्तिक यादव,बानो बेगम, सुगरा बेगम,पवन साहू आदि वार्ड वासी मौजूद थे।महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर उक्त स्थल पर सी सी रोड निर्माण होने से कीचड़ और उबड़ खाबड़ रोड एवं बारिश में होने वाली कीचड़ से निजात मिलेगी और नाली निर्माण से प्रभावित क्षेत्र की बरसों पुराना समस्या का समाधान होगा इसके लिए वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा,सभापति अनुराग मसीह एवं लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर और जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं पार्षद रश्मि त्रिवेदी और नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।