एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना के लिए 5.68 करोड़ रूपए स्वीकृत
रायपुर, 22 सितंबर 2021/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर बालोद जिले में एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना के लिए 5.68 करोड़ रूपए से अधिक की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इसी कड़ी में कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बालोद से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के तहत बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत डोंगीतराई ग्राम में 72 लाख 43 हजार रूपए, सिर्री में 2 करोड़ 35 लाख 58 हजार रूपए, बोरगहन (फुण्डा) में 82.03 लाख रूपए, डौण्डीलोहारा विकासखंड के सहगांव में 73.74 लाख रूपए और बालोद विकासखंड के ग्राम अरौद में एक करोड़ 5 लाख एक हजार रूपए की लागत वाली एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल के लिए चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।