रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में 04 दिन संचालन किया जा रहा है
रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में 04 दिन संचालन किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाडी संख्या 02215, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस (सप्ताह में 04 दिन) एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन 22 मार्च से शुरू किया जा रहा है.
वहीं, 22 मार्च से शुरू होकर यह ट्रेन आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 08.55 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन का जयपुर 14.00 बजे आगमन व 14.10 बजे प्रस्थान होगा. यह अगले दिन 07.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 02216, बान्द्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला (सप्ताह में 04 दिन) एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 23 मार्च से आगामी आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से 12.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 06.15 बजे आगमन व 06.25 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाडी, अलवर, जयपुर, अजमेर, फालना, आबूरोड, पालनपुर, गांधीनगर कैपिटल, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.