केन्द्रीय योजना भारत माला, किसानों के मुआवजा में गड़बड़ झाला:रूपेश दुबे
कांग्रेस ने किसानो के हितो की रक्षा के लिये सौपा ज्ञापन
राजनांदगांव /राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 को भारत माला योजना में शामिल करने से टेड़ेसरा एवं देवादा के किसानों की अधिग्रहित भूमि के मुआवजा प्रकरण एवं राशि के मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण का प्रतिनिधि मंडल प्रभावित किसानों के साथ जिलाधीश राजनांदगांव के मिलकर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. ।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि केंद्र सरकार की भारत माला योजना में ग्राम टेड़ेसरा एवं देवादा के किसानो की भूमि आ रही है उन भूमियों में बहुतों के रहवासी मकान, सिंचित भूमि, द्वि फसली भूमि, वृक्ष आदि लगे हुए है परिवर्तित भूमि को भी पड़त भूमि दर्शाये जाने से उनका उचित मूल्यांकन नही होने के कारण किसानो को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है कई परिवार के सामने रहने की भी समस्या उत्पन्न होगी केन्द्रिय योजना के क्रियान्वयन के प्रति राजनांदगांव के विधायक एवं सांसद की निष्क्रियता के चलते किसान दो वर्षो से परेशान है जिसके कारण इस मामले को जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के निर्देश पर महामंत्री द्वय पंकज बांधव, भागवत साहू, जनपद सदस्य तूलदास साहू, सरपंच देवलाल साहू सहित ग्रामवासी एवं प्रभावित किसान कलेक्टर से मिलकर सही मूल्याकन कर वास्तविक मुआवजा दिलाने की माग की जिसपर कलेक्टर ने सकारात्मक समाधान निकालने की बात कही।
प्रभावित किसानो ने बताया कि जी.ई रोड एवं गांव से भूमि लगे होने के कारण हम सबके मकान भी बने है पहली बार तहसीलदार , एसडीएम एवं किसानो की उपस्थिति में सर्वे किया गया था वह सर्वे सही था लेकिन मूल्याकन के समय सर्वे किया गया उसमें काफी त्रुटियां है जैसे परिवर्तित भूमि का मूल्यांकन पड़त भूमि के रूप में, जमीन में मकान एवं राजस्व रिकार्ड में आवासीय होने के बाद भी मकान का मूल्याकन न करना, जमीन के रकबे को अधिग्रहित भूमि के रकबे में कम दर्शाने से किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है शासन गाईडलाईन के अनुसार किसानों को 4 गुना की दर से मुआवजा राशि मिलना चाहिए लेकिन दुगुना देने की बात की जा रही है जबकि दुर्ग जिले में मुआवजा राशि 4 गुना दिया जा रहा है। जिसके चलते राजनांदगांव जिले के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। लगातार केन्द्र सरकार से मांग करने के बाद भी किसानों के हितों की ओर केन्द्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण किसान एवं ग्रामीणजन में रोष व्याप्त है। अत: इस अन्याय से किसानों को बचाने के लिए यह ज्ञापन सौप कर उचित एवं वास्तविक मुआवजा की मांग की गई इस अवसर पर विरेन्द्र गुप्ता, तीरथ देशमुख, परवेज आलम, सुरेश कुमार मेहतरू सिन्हा, मनहरण ठाकुर, मनोज कुमार, कमलेश, कृष्णा सिन्हा, गोदावरी, दिलीप कुमार बहादुर, रामाधार, हेमलाल सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।