विधानसभा में हंगामे होते रहते हैं….गामे के बाद भाजपा विधायक अजय चंद्राकर रूठ गए….सवाल पूछने से ही मना कर दिया
रायपुर। विधानसभा में हंगामे होते रहते हैं। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हावी होने के लिए अपना पूरा दम लगते हैं। लेकिन मंगलवार के हंगामे के बाद भाजपा विधायक अजय चंद्राकर थोड़े रूठ गए। उन्होंने सवाल पूछने से ही मना कर दिया। दरअसल मंगलवार को स्थगन प्रस्ताव की ग्राह्यता पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को बोलने का मौका नहीं दिए जाने का विरोध जताते हुए प्रश्नकाल शुरू होते ही अजय चंद्राकर ने सदन में खड़े होकर कह दिया कि “ कल सदन में नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया गया” इसलिए इसे अपमान मानते हुए विपक्ष आज सदन में कोई सवाल नहीं पूछेगा। “सदन में नेता प्रतिपक्ष और सदन के नेता का नाम पर कभी चर्चा के लिए लिखकर नहीं दिया जाता है, वो कभी भी बोल सकते हैं, लेकिन स्थगन की ग्राह्यता पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया गया, ये सदन का अपमान है, आज के पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है, इसलिए हम आज सदन में मौजूद जरूर रहेंगे, लेकिन सवाल नहीं पूछेंगे।” इसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने मामले को सम्हालते हुए कहा कि “ये मानवीय त्रुटि की वजह से हुआ है, नेता प्रतिपक्ष का सम्मान हमेशा से रहा है, नेता प्रतिपक्ष पूर्व में आसंदी पर भी रह चुके हैं, इसलिए उनका सम्मान और भी बढ़ जाता है, इसलिए कुछ त्रुटिवश ऐसा हो गया है, कल जो हुआ, वो परंपरा का हिस्सा नहीं होगा, इसलिए विपक्ष से आग्रह है कि वो सवाल पूछे, आगे ऐसी परंपरा नहीं होगी।”