सीएम भूपेश दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा- निगम मंडल की वायरल हो रही सूची फर्जी है

सीएम भूपेश दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा- निगम मंडल की वायरल हो रही सूची फर्जी है

निगम मंडल के दावेदारों पर भड़के सीएम भूपेश, कहा- जो बार-बार सामने आएगा उसे नहीं मिलेगी जगह,

सीएम भूपेश दिल्ली रवाना हो गए हैं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान निगम मंडलों के दावेदारों पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि जो बार-बार सामने आएगा उसे निगम मंडल में जगह नहीं मिलेगी. कहा कि निगम मंडल की सूची पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठकर तय करेंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि बीते दिनों वायरल हो रही निगम मंडल सूची फर्जी है।

सीएम भूपेश ने कहा कि बाघों की संख्या कम होना चिंतनीय विषय है, इसमें विशेषज्ञों से राय ली जाएगी कि बाघों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि कुपोषण पर चर्चा के लिए एक निजी कार्यक्रम में दिल्ली जा रहा हूं. रजिस्ट्री का रेट दो परसेंट कम होने पर कहा कि मिडिल क्लास को वित्त विभाग ना पड़े इसलिए कम किया गया है. हाथियों पर कहा कि मानव और हाथी के बीच में जो संघर्ष बढ़ रहा है हम उस पर चिंता भी कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सरकार जो चल रही है को आर्डिनेशन की कमी है के बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें अपनी सरकार पर ध्यान देना था क्या हश्र हुआ. भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान का लक्ष्य प्राप्त नहीं होने पर कहा कि मिस कॉल से जो पार्टी सदस्य बनाती है लोकसभा चुनाव में हर सीट पर लाखों के वोट से जो पार्टी जीती है उसे अगर सदस्यता अभियान का टारगेट पूरा करने में दिक्कत हो रही है तो निश्चित तौर से चिंतनीय प्रश्न है। मुख्यमंत्री ने उन्नाव केस पर भी चिंता जाहिर की है।

सीएम भूपेश दिल्ली रवाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार दोपहर तीन बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. दिल्ली में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया औऱ राहुल गांधी से सूची को अप्रुवल करवा सकते हैं. सीएम बघेल शनिवार को वहां स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. फिर शाम को रायपुर लौट आएंगे

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *