दरअसल केरल में लोगों को सोशल मीडिया और एसएमएस द्वारा ये संदेश मिलने शुरु हुए कि मोदी लोगों के खातों में 15 लाख रुपये भेज रहे हैं. फिर क्या था. लोगों ने बैंकों के बाहर लंबी लाइने लगा दी
मैसेज जितनी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लोग उतनी ही तेजी से बैंकों के सामने जुटते गए. कुछ तो बकायदा खाता खुलवाने में लग गए.
केरल के मुन्नार स्थित चाय बागानों में काम करने वाले हजारों दिहाड़ी मजदूर खाता खुलवाने के लिए बैंकों और पोस्ट ऑफिस के बाहर लाइन में लग गए. मुन्नार के डाकघर में ही पिछले तीन दिन में हजार से ज्यादा नए खाते खोले गए.