जिले का वातावरण इतना अच्छा है कि जो यहां आता है वह यहीं ठहर जाता है और यहीं बसने का इंतजाम भी कर लेता है

जिले का वातावरण इतना अच्छा है कि जो यहां आता है वह यहीं ठहर जाता है और यहीं बसने का इंतजाम भी कर लेता है

धमतरी/11फरवरी2021। जिले का वातावरण इतना अच्छा है कि जो यहां आता है वह यहीं ठहर जाता है और यहीं बसने का इंतजाम भी कर लेता है। शायद यही वजह है कि जिले के कुछ अधिकारियों का भी धमतरी जिले से वैसा ही लगाव हो गया है या फिर अपनी कुर्सी से उनका ऐसा लगाव है जो उसे छोड़ना नहीं चाहते। मालूम हो कि जिले में ऐसे कुछेक अधिकारी है जो काफी समय से यहां जमे हुये है। उन्हें यहां चार-पांच-छह-सात साल से भी ज्यादा समय हो रहा है मगर उनका तबादला अब तक नहीं हुआ है। मजे की बात यह है कि जबकी इसके विपरीत दूसरे अधिकारियों को देखे तो उनका तबादला महज एक डेढ़ साल, दो साल ज्यादा से ज्यादा तीन साल में हो जाता है। मगर इनका तबादला अब तक और आखरी तक क्यों नहीं हो रहा। यह सवाल आम पब्लिक के साथ शासकीय विभागों में भी चर्चा का विषय बना हुआ रहता है। फिर दूसरी तरफ यह भी कहा जाता है उनकी अच्छी अप्रोच की वजह से उन्हें नहीं हटाया जा रहा है। शायद उनकी ऊपर अच्छी पकड़ है जो नियम कायदे भी उन पर लागू करना भी मुश्किल होता है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *