कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

रायपुर / मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि इन दिनों भाजपा में अंतर्कलह चरम पर है ,बीते दिन पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का गुस्सा फूटना इसकी पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत सालों पहले एकात्म परिसर से हुई,भाजपा के पितृ पुरुष की उपस्थिति में हुए हंगामे से हो चुकी है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी को जमकर फटकार लगाई । पूर्व मंत्री चंद्राकर ने सवन्नी को खरीखोटी सुनाते हुए कहा – जाओ जाकर चमचागिरी करो,मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो,वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा। इसके अलावा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार अंग्रेज और रावण से भी ज्यादा बुरा बरताव कर रही है। उनहोंने कहा- गांधी जी के आंदोलन रोकने कभी सड़कों पर कील नहीं लगाई गई, रावण ने भी कभी रामजी की सेना को रोकने कभी कील नहीं लगाई लेेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसी सरकार केंद्र में है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के मद्देनजर बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बने गाजीपुर बॉर्डर से गुरुवार को एक चौंकाने वाली खबर आई थी, दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा को ध्यान में रखते हुए सीमा पर कई किस्म की बैरिकेडिंग की थी, जिसमें सड़क पर कीलें लगाना भी शामिल था।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *