छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 10 फरवरी को धमतरी और 11 फरवरी को महासमुंद जिला मुख्यालय में शासन की योजनाओं की समीक्षा और सेमिनार
रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 10 फरवरी को 12 बजे धमतरी जिला मुख्यालय में शासन की योजनाओं की समीक्षा एवं 3 बजे अग्रसेन भवन धमतरी में सेमिनार जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, अध्यक्षता नागरिक आपूर्ति निगम रामगोपाल अग्रवाल, नगरी विधायक लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मशीन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता सोनवानी एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान शामिल होंगी।
11 फरवरी को दोपहर 12 बजे महासमुंद में जिला मुख्यालय में शासन की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी एवं 3 बजे टाउन हॉल महासमुंद में जिला स्तरीय सम्मेलन सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक धनेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रुप में एवं अध्यक्षता बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, खलारी विधायक द्वारकाधीश यादव करेंगे. विशेष अतिथि के रुप में सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल उपस्थित रहेंगी।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महंत हावड़ा सदस्य दोहे हाफिज खान, अनिल जैन एवं सचिव एमआर खान ने बताया है कि उपरोक्त कार्यक्रम में जिले के अल्पसंख्यकों की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी एवं अल्पसंख्यक संस्थाओं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा एवं शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जाएगा।