सदन में उठा मंडल संयोजक के पद पर चयन के लिए आयोजित की गई विभागीय परीक्षा का मामला
रायपुर। शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंडल संयोजक के पद पर चयन के लिए आयोजित की गई विभागीय परीक्षा का मामला सदन में उठा। सत्ता पक्ष के सदस्य मोहन मरकाम ने प्रश्नकाल में इससे संबंधित मामला उठाते हुए विभागीय मंत्री से पूछा कि आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत मण्डल संयोजक के पद के पद पर चयन के लिए वर्तमान विभागीय परीक्षा के पूर्व विगत विभागीय परीक्षा कब आयोजित की गई तथा परीक्षा में कितने अभ्यर्थी शामिल हुए और कितने अभ्यर्थियों का चयन हुआ। उन्होंने यह भी पूछा कि विभागीय भर्ती चयन के लिए क्या नियम निर्देश प्रचलन में थे। उक्त नियम में क्या संशोधन किया गया और इसका जवाब हां तो आधार क्या है। इसके जवाब में मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि वर्तमान विभागीय परीक्षा के पूर्व विभागीय परीक्षा 31 मई 2012 एवं 22 नवंबर 2012 को आयोजित की गई,जिसमें क्रमश: 93 एवं 27 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें क्रमश: 35 एवं 10 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। मंत्री टेकाम ने यह भी बताया कि चयन के लिए छग अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति विकास अधीनस्थ सेवा (तृतीय वर्ग अलिपिक वर्गीय) भर्ती नियम 2011 प्रचलन में था। उन्होंने यह भी कहा कि नियम निर्देश में कोई संशोधन नहीं किया गया।