बारदाने जमा न कराने पर तीन पीडीएस दुकानें निलम्बित
रायपुर 28 नवम्बर 2020/ राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी के लिए पीडीएस सिस्टम में शेष बारदानों को एकत्र कर खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं । बारदानों को लेम्पस समितियों में जमा नहीं करने वाले कोण्डागांव जिले के उचित मूल्य की तीन दुकानों को निलम्बित कर दिया गया है। जिले के ग्राम डोंगरीगुड़ा पीडीएस दुकान को महिला समूह द्वारा एवं ग्राम सुकुरपाल एवं जोबा के पीडीएस दुकान को ग्राम पंचायत द्वारा संचालित किया जा रहा था । बारदाना जमा नहीं करने के कारण उक्त दुकानों को आगामी आदेश तक के लिये निलंबित किया गया है। खाद्यान्न वितरण के लिये डोंगरीगुड़ा के लिये लेम्पस कोण्डागांव एवं सुकुरपाल एवं जोबा के दुकानों के लिये लेम्पस दहिकोंगा से खाद्यान्न वितरण कराये जाने का आदेश जारी किये गये हैं।