राशनकार्ड के नाम पर अवैध वसूली का मामला, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई .

राशनकार्ड के नाम पर अवैध वसूली का मामला, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई .

जशपुर/25 जुलाई 2019।  जिले के दुलदुला विकासखंड के ग्राम मकरीबंधा में राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए प्रत्येक कार्डधारी से 340 रुपए की अवैध वसूली की खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से दिखाया था जिसका असर देखने को मिला है. खबर छपने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. बता दें कि कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश के बाद दुलदुला जनपद के आंतरिक लेखा परीक्षक अधिकारी ने करडेगा पुलिस चौकी के प्रभारी को अवैध उगाही में संलिप्त लोगों के विरूद्ध जांच पड़ताल एवं कार्रवाई के लिए लिखित में आवेदन सौंपा है

बता दें कि कलेक्टर जशपुर को जनदर्शन में मकरीबंधा के ग्रामीणों ने राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए प्रत्येक कार्डधारी से 340 रुपए की अवैध वसूली किए जाने की शिकायत गांव में कार्यरत प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास मित्र प्रेमराम यादव के विरूद्ध की थी. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में इस बात का भी उल्लेख किया था कि आवास मित्र यादव द्वारा ग्रामीणों से उक्त राशि सरपंच सिलाम्बर बाग, उपसरपंच ईश्वरचंद यादव, तथा सचिव विश्वेश्वर यादव के आदेश के अनुसार की जा रही है.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम कुनकुरी को दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रथम दृष्टया ग्रामीणों से 340 रुपए की वसूली की विधिवत रसीद दिए जाने का मामला सामने आने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को मामला सौंपा गया हैं.

एसडीएम कुनकुरी ने बताया कि मकरीबंधा के आवास मित्र के विरूद्ध गांव के ही शोभानाथ चौहान से प्रधानमंत्री आवास के लिए 10 हजार रुपए लिए जाने की शिकायत मिली है. राशनकार्ड नवीनीकरण एवं आवास के लिए अवैधानिक तरीके से राशि लिए जाने के मामले की जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी गठित की गई है. टीम को तत्काल जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने को कहा गया है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *