रायपुर। छत्तीसगढ़ मे एक दिसंबर से शुरू हो रही धान खरीदी के लिए शुक्रवार से टोकन मिलने लगेंगे. यह टोकन एक सप्ताह तक वैध रहेगा. निर्धारित तारीख तक धान नहीं बेच पाने वाले किसान नया टोकन ले सकेंगे. वहीं एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने के बाद रकबे में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. यदि रकबे में कोई परिवर्तन या संशोधन की जरूरत हो उसे 30 नवंबर तक कराया जा सकेगा. इस वर्ष सरकार ने 90 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य तय किया है।
धान खरीदी की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने गुरुवार को बैठक ली. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में संभागायुक्त, कलेक्टर व जिलों में धान खरीदी से संबंधित अन्य अफसरों के साथ मंत्रालय के आला अधिकारी भी शामिल हुए. बता दें कि इस वर्ष धान बेचने के लिए 21.48 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है जो पिछले वर्ष से 2.49 लाख अधिक है. किसानों की संख्या के साथ रकबा बढ़ने से किसानों की सुविधा के लिए राज्य में लगभग 260 नए धान उपार्जन केंद्र खोले गए हैं।