छत्तीसगढ़ में 1829 कोरोना पॉजिटिव और कुल 15 मरीजो की मौत

छत्तीसगढ़ में 1829 कोरोना पॉजिटिव और कुल 15 मरीजो की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना की रफ्तार सोमवार की तुलना में कम है। आज 1829 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। कुल 827 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 121 अस्पताल से और 706 होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। कुल 15 मरीजों की मौत हुई है। कोविड-19 से 4 और अन्य बीमारियों से भी ग्रसित 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। पूर्व में 6 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसकी जानकारी विभाग को विलंब से मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने रात 8 बजे की स्थिति में मेडिकल बुलेटिन जारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में 22815 मरीजों का उपचार जारी है। आज भी रायपुर में कल से कम मरीज मिले हैं। सोमवार को 248 मरीजों की पहचान हुई थी। आज आंकड़ा 220 में थमा है,लेकिन जिलेवार आंकड़ों में सर्वाधिक है।  इसके साथ ही दुर्ग जिले से 130, राजनांदगांव से 155, बालोद 98, बेमेतरा से 35, कबीरधाम से 36, धमतरी से 58, बलौदाबाजार से 93, महासमुंद से 92, गरियाबंद से 26, बिलासपुर से 119, रायगढ़ से 167, कोरबा से 153, जांजगीर-चांपा से 149, मुंगेली से 29, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5, सरगुजा से 43, कोरिया से 20, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 17, जशपुर से 35, बस्तर से 25, कोंडागांव से 9, दंतेवाड़ा से 29, सुकमा से 12, कांकेर से 30, नारायणपुर से 3,बीजापुर से 10, अन्य राज्य से 6 मरीज मिले हैं।

मेडिकल बुलेटिन के लिए क्लिक करें

16062358455fbd36c5e21d37.99765107

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *