DRG की टीम ने कटेकल्याण थाने के दोगारी पारा से 3 किलो का IED बम बरामद किया

DRG की टीम ने कटेकल्याण थाने के दोगारी पारा से 3 किलो का IED बम बरामद किया

दंतेवाड़ा । DRG की टीम ने कटेकल्याण थाने के दोगारी पारा से 3 किलो का IED बम बरामद किया। DRG के जवान शनिवार को सुबह गश्त पर निकले थे। जैसे ही DRG की टीम दोगारी पारा के जंगलों में पहुंची। वहां उन्हें कुछ संदिग्ध वस्तुएं देखने को मिली। DRG के जवान तुरंत चौक करने हो गए। मेटल डिटेक्टर ने इंडिकेट किया आगे कुछ विस्फोटक है । इसके बाद एंटी बम स्क्वायड के साथ चल रहे जवानों ने मोर्चा संभाला। उन्होंने तत्काल सावधानी पूर्वक इस बम को बाहर निकाल लिया। इसके बाद इसे निर्जन स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया गया।

Recovered IED bomb

बिना एंटी बम किट के निकाली IED

जिसने भी इस दृश्य को देखा वह श्रद्धा से इस जवान को सेल्यूट किए बिना नहीं रह सका। एंटी बम स्क्वायड के जांबाज जवान ने 3 किलो की IED बम को बिना एंटीबायोटिक पहने सफलतापूर्वक ना सिर्फ खोजा, बल्कि उसे निकालकर सामने रख दिया। इसके बाद उसे निर्जन स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया गया। जब इसे डिफ्यूज किया गया IED के धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई थी। अपनी जान की परवाह न करते हुए विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस और अद्भुत रण कौशल का परिचय देने हुए DRG के जांबाज जवान ने यह कारनामा कर दिखाया। पूरा देश अपने जांबाज जवान के साहस समझदारी और शौर्य को सलाम कर रहा है। भुरकुस मीडिया परिवार भी जवान के इस जज्बे को सेल्यूट करता है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *