चिटफंड घोटाला मामले में अब एक और एफआईआर, कंपनी संचालकों सहित कई आला अधिकारी फंसे

चिटफंड घोटाला मामले में अब एक और एफआईआर, कंपनी संचालकों सहित कई आला अधिकारी फंसे

रायपुर- चिटफंड घोटाला मामले में महासमुंद के बाद राजधानी रायपुर में भी एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दो कंपनियों सनसाइन इंफ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड और साईं प्रसाद के खिलाफ अलग-अलग मामला कायम किया गया है. एफआईआर में करीब आधा दर्जन आईएएस और एक आईपीएस के नाम शामिल हैं. आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट और सेबी की रोक के बावजूद चिटफंड कंपनी पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं गई. कंपनी से मिलीभगत कर कारोबार के लिए संरक्षण दिया गया।

महासमुंद जिले के खल्लारी में जीरो में प्रकरण दर्ज करने के बाद केस डायरी राजधानी के राजेंद्रनगर थाना को भेजी गई, जिसके बाद पुलिस ने सनसाइन इंफ्राबिल्ड के संचालकों बनवारी लाल बघेल, वकील सिंह बघेल, राजीव गिरी व अन्य के साथ-साथ पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, आईएएस रीना बाबा साहब कंगाले, सिद्धार्थ कोमल परसेदी, अमृतलाल ध्रुवे, भीम सिंह और नीलकंठ टेकाम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. इस मामले में ग्राम खट्टी निवासी दिनेश पानीकर की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. एफआईआर में दिनेश पानीकर ने खुद को मजदूर बताया है. शिकायत में उसने लिखाया है कि सनशाईन इन्फ्रा बिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड में 13 लाख 11 हजार 881 रुपये जमा किये थे. जो कि उनके और परिजनों के नाम से जमा किया गया था. एफआईआर में दिनेश ने कहा है कि उसने ये पैसे खेत बेचक अपने और पिता के नाम पर कंपनी में इन्वेस्ट किया था. पीड़ित ने शिकायत में लिखाया है कि इस कंपनी ने साढ़े 6 साल में रकम दो गुना करने का वादा किया था. पीड़ित ने यह रकम कंपनी मुकुट नगर में अक्षत पानी टंकी के पास स्थित कार्यालय में जमा किया था. बाद में कंपनी अपने कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गई. दिनेश पानीकर ने इस मामले में एसपी, थाना प्रभारी, ईडी और पीएमओ को भी अपनी शिकायत भेजी थी. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय की शरण ली थी. जिसके बाद न्यायालय ने मामले में आदेश जारी किया था. न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इधर राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने पचेड़ा गांव के निवासी संतोष साहू की शिकायत पर पुणे की चिटफंड कंपनी साईंप्रसाद के संचालकों बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर, पुष्पेंद्र सिंह बघेल समेत अन्य के खिलाफ भी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में भी कंपनी को संरक्षण देने के आरोप में आईएएस रीना बाबा कंगाले, सिद्धार्थ कोमल परदेसी, नीलकंठ टेकाम, तीर्थराज अग्रवाल, बी एस जागृत, रीतू सेन, भीम सिंह, जी एल भारद्वाज और रतनलाल डांगी के विरूद्ध मामला कायम किया गया है. शिकायतकर्ता संतोष साहू ने कहा है कि उसने अपनी अधिकांश जमा पूंजी तथा घर-जमीन बेचकर 6 लाख 76 लाख रूपए साईंप्रसाद कंपनी में निवेश किया था. उसे यह आश्वासन दिया गया था कि छह साल में कंपनी जमा राशि का दोगुना देगी, लेकिन कंपनी भाग खड़ी हुई. एफआईआर में दर्ज प्रार्थी की शिकायत में कहा गया है कि संंबधित अधिकारी यह जानते थे कि चिटफंड कंपनी को लेकर सुप्रीम कोर्ट और सेबी ने रोक लगाई है, बावजूद इसके कार्रवाई करने के पैसा उगाही की छूट दे दी गई।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *