पन्द्रहवें वित्त आयोग के सदस्यों पर भड़के कांग्रेसी, किसानों के हित से जुड़े सवाल पर बैठक में गरमाया माहौल

पन्द्रहवें वित्त आयोग के सदस्यों पर भड़के कांग्रेसी, किसानों के हित से जुड़े सवाल पर बैठक में गरमाया माहौल

रायपुर। 15वें वित्त आयोग की राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में धान के मुद्दे पर हंगामा मच गया. वित्त आयोग के सदस्यों ने धान का पहाड़ खड़ा करने की बात कांग्रेस के सदस्यों ने जोरदार विरोध जताया।

वित्त आयोग के सदस्यों की रायपुर में हुई बैठक में कांग्रेस पार्टी का दल शामिल हुआ. कांग्रेस की ओर से सत्यनारायण शर्मा, किरणमयी नायक, रमेश वर्लयानी सहित अन्य कांग्रेस सदस्यों ने राज्य सरकार को धान खरीदी के लिए 15वें वित्त आयोग की ओर से ज्यादा धनराशि देने का प्रस्ताव रखा. इस पर आयोग के सदस्यों ने सवाल किया कि किसानों को 2500 रुपए देकर धान का पहाड़ खड़ा करने का क्या फायदा. इस पर कांग्रेस सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए हंगामा किया.

कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने अपने फेसबुक पोस्ट में घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के सदस्यों ने इस पर सातवें वेतन आयोग को लागू करने को लेकर सवाल कर दिया, जिस पर अधिकारी निरुत्तर हो गए. कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि ऐसा लगता है कि अधिकारी केवल अपनी वेतन वृद्धि के लिए तो तैयार रहते हैं, लेकिन किसानों को अधिक मूल्य देने पर बड़ी तकलीफ होती है. कांग्रेस सदस्यों ने आयोग के सदस्यों के रवैये पर निराशा जताई.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *