वन मंत्री की समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों का किया तबादला…. 7 तहसीलदारों का हुआ तबादला

वन मंत्री की समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों का किया तबादला…. 7 तहसीलदारों का हुआ तबादला

रायपुर/19 अक्टूबर 2020। राजस्व प्रकरणों में देरी करने वाले अधिकारियों का मंत्री के आदेश के बाद तबादला किया गया है। दरअसल शुक्रवार को वन मंत्री और जिले के प्रभारी मोहम्मद अकबर ने राजनांदगांव में जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक में यह बात सामने आई कि कुछ तहसीलदारों के द्वारा राजस्व मामलों में देरी की जा रही है इसके बाद मंत्री ने ऐसे अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया और जिला प्रशासन ने रविवार देर शाम अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया। आपको बता दें कि नायब तहसीलदारों का भी तबादला आदेश जारी किया गया है इनमें 2 महिला अफसर भी शामिल है।

मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को लेकर राजनांदगांव कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैइक की थी। इस दौरान खैरागढ़ और डोंगरगांव अनुविभाग में राजस्व राजस्व मामलों के निराकरण में देरी को लेकर नाराजगी जताई। स्थानीय विधायकों ने भी शिकायत की। इसे गंभीरता से लेते हुए वन मंत्री ने दोनों अनुविभागों के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को ट्रांसफर के निर्देश दिए थे।

इन तहसीलदारों का किया गया ट्रांसफर
जिन तहसीलदारों का ट्रांसफर किया गया है उनमें आनंद बंजारे को छुई खदान, नायब तहसीलदार हुलेश्वर नाथ खुंटे को अंबागढ़ चौकी, भूपेंद्र कुमार नेताम को डोंगरगांव, मनीषा देवांगन को डोंगरगढ़, परमेश्वरी लाल मंडावी को खैरागढ़, लीलाधर कवंर को खैरागढ़ और नायाब तहसीलदार रश्मि दुबे को खैरागढ़ तहसील में पदस्थ किया गया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *