रायपुर। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में 21 और नेताओं को जगह दी गई है। इन सभी को फोन पर सूचना देकर बैठक में शामिल होने कहा गया है। नए शामिल किए गए सदस्यों में तीन पूर्व विधायक देवजी पटेल और नंदकुमार साहू, प्रीतम साहू भी हैं।
प्रदेश भाजपा की सूची जारी होने के बाद पार्टी के भीतर अंदरूनी घमासान शुरू हो गया था। कई सीनियर नेताओं को कार्यसमिति के सदस्य के रूप में भी शामिल नहीं किया गया था। इसकी शिकायत पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष से भी की गई थी। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और अन्य नेताओं से राय शुमारी के बाद 21 और नाम जोड़े गए हैं। इन सभी को कार्यसमिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
कार्यसमिति की बैठक के ठीक एक दिन पहले सहकार्यालय प्रभारी छगनलाल मूंदड़ा ने सभी शामिल किए गए सदस्यों को फोन पर सूचना देकर बैठक में शामिल होने कहा। कार्यसमिति की वर्जुअल बैठक हो रही है। जिन नेताओं को कार्यसमिति में जगह दी गई है, उनमें नंदकुमार साहू, देवजी पटेल, नरेश गुप्ता, रसिक परमार, डॉ. सलीम राज, अशोक पांडेय, प्रफुल्ल विश्वकर्मा सभी रायपुर से हैं। इसके अलावा कोरबा से अशोक चावलानी, जोगेश लांबा, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही से समीरा पैकरा, जशपुर से नरेश नंदे, सरगुजा से प्रबोध मिंज, रायगढ़ जिसे से जगन्नाथ पाणिग्रही, गुरूपाल सिंह भल्ला, जांजगीर-चांपा से लीलाधर सुलतानिया, धमतरी से निरंजन सिन्हा, कोण्डागांव से मनोज जैन, बिलासपुर से राजेश त्रिवेदी, मुंगेली से ठाकुर भूपेंद्र सिंह, गिरीश शुक्ला और बालोद से प्रीतम साहू को समिति में शामिल किया गया है।