प्रमुख सचिव वन श्री पिंगुआ ने सारुडीह चाय बागान का किया निरीक्षण
रायपुर/ वन तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने आज जशपुर जिले के अंतर्गत सारुडीह चाय बागान का निरीक्षण किया और चाय की गुणवत्ता, पैंकिंग और बनाने के विधि की जानकारी किसानांे से ली। उन्होंने किसानों कों प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जशपुर में चाय की ख्ेाती के लिए अच्छी संभावनाएं है। इसके मद्देनजर यहां चाय की खेती को बढ़ावा देना जरूरी है ताकि किसान कृषि के साथ अन्य फसलों को अपनाकर अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सके। सारूडीह चाय बागान लगभग 20 एकड़ में फैला है, जहां वर्तमान में 18 किसानों को लाभ मिल रहा है।