गांधी जी और शास्त्री जी को जयंती के अवसर पर कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजली अर्पित की प्रदेश उपाधक्ष एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे
गांधी जी और शास्त्री जी को जयंती के अवसर पर कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजली अर्पित की प्रदेश उपाधक्ष एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे
स्थानीय गांधी चौक पर प्रतिमा के सामने के सामने जिला कांग्रेस कमेटी शहर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन अटल श्रीवास्तव, बैजनाथ चंद्राकर, संसदीय सचिव रश्मि सिंग विधायक शैलेष पाण्डे, प्रदेश पिछड़ावर्ग अध्यक्ष राजू यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भूनेश्वर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरूद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय के उपस्थिति में महात्मा गांधी को श्रद्धांजली अर्पित की गई सर्वप्रथम गिरीश देवांगन ने सभी पदाधिकारीयों के साथ महात्मा गांधी जी को माल्याअर्पण किया श्रद्धा के फूल चढ़ाये इसके पश्चात् गिरीश देवांगन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हम सब गांधी के पार्टी के लोग है, गांधी की नीतियों पर चलने वाले लोग है, उसी तरह जय जवान जय किसान के नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, ईमानदारी और उनके नीतियों पर पार्टी चलती है, उन्होने कहा कि केन्द्र ने किसान विरोधी तीन अध्यादेश संसद में बिना विपक्ष के अनुमोदन और बहस के पास किया है ये तीनों बिल किसान एवं मजदूर विरोधी है इस लिये हम सब प्रदेश के मुखिया एवं किसान नेता भुपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में इस बिल का विरोध करते है, मै 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर से चलने वाले इस किसान विरोधी आंदोलन धरना सभा एवं हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत जिला कांग्रेस कमेटी शहर के साथ बिलासपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक से करता हूं। मैं कांग्रेस जनों से आवाहन करूंगा की इस आदोलन को गंभीरता से ले और किसानों के साथ मजदूरों एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करे और बिल वापस लेने नारे के साथ इस अभियान को सफल बनाये। गांधी जयंती से अच्छा अवसर इस संकल्प के लिए नहीं हो सकता था। मैं अपील करता हूं कि आप सब इस अभियान को सफल बनाये। इसके पश्चात गिरीश देवांगन, अटल श्रीवास्तव, रश्मि सिंग, शैलेष पाण्डे, प्रमोद नायक ने लाल बहादुर शास्त्री के मैदान पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की।
किसानों को बंधुवा बनाने एम.एस.पी से वंचित करने मण्डी सोसायटी को कमजोर बनाकर खत्म करने, चाहतो को जमाखोरी मुनाफाखोरी करने की छुट नहीं दी जा सकती-कांग्रेस
केन्द्र सरकार द्वारा पारित
1. किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020
2. किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन कृषि सेवा विधेयक 2020
3. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020
को पारित तीनों काले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय गांधी चौक पर गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर शहर द्वारा सुबह 10ः00 बजे से 1ः00 बजे तक धरना आयोजित किया गया जिसमें इन काले कानूनो को वापस लेने के साथ केन्द्र सरकार से राज्य के संघीय व्यवस्था में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी भी दी गई।
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार पूरे देश में किसानों के लिए रोल मॉडल है 2500 रू0 क्वींटल धान का समर्थन मूल्य किसानों को प्रदान कर उनकी आर्थीक प्रगती की जा रही है वही किसान से जुड़े गोधन न्याय योजना सहित अनेक योजनाए लागू हुई है। मोदी सरकार इन्हे बरदास्त नही कर पा रही है राज्यों से उनका संविधानिक अधिकार छिनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बिलासपुर सांसद सहित सभी 9 सांसद जनता को इस बात का जवाब दे की इस बिल में एक देश, एक बाजार, एक भाव के साथ समर्थन मुल्य का उल्लेख क्यों नहीं है क्या छत्तीसगढ़ की तरह पूरे देश में केन्द्र सरकार 2500 रूपये प्रति क्वींटल क्या धान खरीदेगी? उन्होने कहा कि किसान और किसानी खतरे में है कांग्रेस किसानों की साथ खड़ी है, किसानों की लड़ाई अतिंम दम तक कांग्रेस लड़ेगी।
धरने को संबोधित करते हुए अपेक्स बैंक के चेयरमेन बैजनाथ चंन्द्राकर ने तीनों कांनूनों को काला कानून कहा और मंडी व्यवस्था सहकारिता व्यवस्था को समाप्त कर आडानी और अंम्बानी को किसान कारपोरेट बनाकर सौपने की तैयारी है किसानों की आय दूगनी करने की बता करने वाली प्रधानमंत्री किसानों को ही समाप्त करने पर लगे है, इस कानून में जितने भी बदलाव किये गये है वह किसान विरोधी है छत्तीसगढ़ के किसान इसे बर्दास्त नहीं करेंगे।
धरने को संबोधित करते हुए विधायक शैलेष पाण्डे ने कहा कि हम सड़क से लेकर विधानसभा तक अपनी आवाज उठाएंगे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने विधायक दल की बैठक में हम सबकों निर्देशित किया है कि किसानों के साथ मिलकर हम सबकों इस लड़ाई को लड़ना है संगठन के साथ मिलकर सारे विधायक हस्ताक्षर अभियान में भाग लेंगे और इस काला कानून को हटवा कर ही रहेंगे।
धरने को संबोधित करते हुए अर्जून तिवारी ने कहा कि वस्तु अधिनियम आवश्यक वस्तु विधेयक 2020 को लागू कर केन्द्र सरकार उपज बेचने वाले किसानों के साथ धोखा किया ही उपभोक्ताओं पर भी प्रहार किया महंगे दाम पर कारपोरेट जगत तय किये दाम पर हम रोजमर्रा की खाद्य पदार्थ को खरीदने पर विवश होगें अर्जून तिवारी ने किसान मजदूर और उपभोक्ताओं को क्या नुकसान होगा इस विषय पर अपनी बाते रखी।
धरने को महापौर रामशरण यादव, सभापति शेखनजरूद्दीन, प्रवक्ता अभयनारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, अजय यादव, अरविंद शुक्ला, शिल्पी तिवारी, सीमा पाण्डे, अनिता लवहात्रे, रामआश्रय कश्यप, अखिलेश बाजपेयी, उदय सिंह, ने भी संबोधित किया।
अपने संबोधन के दौरान पूर्व पार्षद अखिलेख बाजपेयी ने गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर यह संकल्प लिया की केन्द्र सरकार द्वारा पास किये गये इस बिल के विरोध में वे 100 दिन तक उपवास करते हुए एक वक्त का भोजन करेंगे उन्होंने यह भी संकल्प किया की डीजल और पेट्रोल की वृद्धि को देखते हुए वे 100 दिन तक सायकल का उपयोग करेंगे और किसानों की इस लड़ाई के लिए 5000 रूपया प्रति माह आंदोलन चलने तक वो जिला अध्यक्ष को देंगे उन्होंने 5000 रूपया जिलाअध्यक्ष प्रमोद नायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को सौपा।
धरने का संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डे ने किया आभार प्रदर्शन तैयब हुसैन ने किया कार्यक्रम में चारों ब्लॉक के पदाधिकारी समस्त एम.आई.सी सदस्य समस्त पार्षद जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी बड़ी संख्या में सेवा दल के पदाधिकारी महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे।
प्रमुख रूप से नरेन्द्र बोलर, रविन्द्र सिंग, राजेश पाण्डे, देवेन्द्र सिंह बाटू, सुभाष ठाकुर, साई भास्कर, गणेश रजक, संजय साहू, राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, जुगल किशोर गोयल, रामप्रकाश साहू, स्वर्णा शुक्ला, सरिता शर्मा, आशा पाण्डे, किरण कश्यप, अफरोज खान, अजरा खान, मंजू त्रिपाठी, रीता मजूमदार, अन्नपूर्णा यादव, दिनेश सीरिया, रमाशंकर बघेल, सुरज टंडन, करम गोरख, दिलीप कक्कड़ बद्री यादव, गंगाराम लास्कर, अब्दुल कुरैशी मोती कुर्रे, कमल दसेजा,सीमाघृतेश, विजय दुबे, इन्नू भाई, केशव गोरख, असलम भाई जान, राकेश सिंग, शेखर राव, कमलेश दुबे, राजा व्यास, मोहन गोले, उमेश वर्मा, एस.एल रात्रे, एस.पी. चतुर्वेदी, श्याम पटेल, अजय साहू, इरफान खान, मोहम्मद अयुब, अखिलेश गुप्ता, शैलेन्द्र जायसवाल, दिपांशु श्रीवास्तव, अशोक भण्डारी, ब्रम्हदेव, शंकर यादव,, मुगल अमीन, शैलेन्द्र मिश्रा, शंकर कश्यप, निलेश माण्डेवाल, सूर्यमड़ी तिवारी, बबलू पुरी गोस्वामी, अनिल शुक्ला, हीरा यादव, संजय सिंह चौहान, तिलक राम जोशी,मनीषा श्रीवास, रंजनी परिहार, माही सिंह, प्रीति प्रधान, अल्का कोरी, अजय कापसे, विभूतिभूषण गौतम, राजकुमार यादव, सविता, संदीप कुमार भारती, महंत चेतन दास, हरीश कुर्रे, विशुन सूर्या, सुरेश टंडन, मनीराम साहू, हेमलता साहू, पूजा प्रजापति रूपेश विश्वकर्मा, अनुपम राबिन्सन, ननकू दुबे, दुर्गा यादव, तिलक सिंग नेताम, शिवचरण, प्यारे साहब।
धरने के पश्चात जिला कांगेस कमेटी शहर के नेतृत्व में टेक्टर पर सवार होकर कांगेस जनों ने गांधी चौक से जिलाधीश कार्यालय पहुचकर काले कानून के विरोध में महामहीम राष्ट्रपति के नाम बिलासपुर एस.डी.एम देवेन्द्र पटेल को बैजनाथ चंन्द्राकर, अटल श्रीवास्तव, शैलेष पाण्डे, अर्जुन तिवारी, प्रमोद नायक, रामशरण यादव, शेख नजरूद्दीन, अभयनारायण राय, सीमा पाण्डे, देवेंन्द्र सिंह बाटू, संजय साहू, आदि ने ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपते वक्त कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता जिलाधीश परिसर में उपस्थित थे।