राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने दोनों महापुरुषों को स्मरण करते हुए किया सादर नमन
इस अवसर पर विधायक श्री विकास उपाध्याय जी द्वारा रायपुर पश्चिम विधानसभा के महाराष्ट्र मंडल,समता कॉलोनी में दिव्यांग बालिकाओं को कोरोना काल में सुरक्षित रहने हेतु मास्क,सैनिटाइजर और भांप मशीन का किया गया वितरण साथ ही सतर्क और जागरूक रहने हेतु की गई अपील
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के द्वारा बताए हुए निःसहाय लोगों की सहायता और सेवाभाव का अनुशरण करते हुए आज दिव्यांग बालिकाओं के बीच कोरोना संकट से बचने के लिए मास्क,सैनिटाइजर और भांप मशीन का वितरण कर गांधी जयंती और शास्त्री जयंती मनाया गया साथ ही दिव्यांग बहनों को इस कोरोना काल में स्वच्छ और सतर्क रहने हेतु जागरूक भी किया गया – विकास उपाध्याय
02 अक्टूबर,2020 / रायपुर, संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने आज 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर उनको सादर नमन करते हुए स्मरण किया और प्रदेशवासियों को बधाई दी। आज इस अवसर पर श्री विकास उपाध्याय जी ने अपने विधानसभा के महाराष्ट्र मंडल, समता कॉलोनी में दिव्यांग बालिकाओं के बीच कोरोना काल में सुरक्षित रहने हेतु मास्क,सैनिटाइजर और भांप मशीन का वितरण किया साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिव्यांग बालिकाओं को संक्रमित होने से बचने के लिए बार बार हाथ धोने,मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन करने के लिए जागरूक भी किया। विधायक महोदय ने बताया कि जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने जीवनकाल में निःसहाय लोगों की सहायता और सेवाभाव का पालन करते हुए अपना जीवन व्यतीत किया, हम भी उनके द्वारा बताए गए मार्गों का अनुशरण करते हुए आज उनको याद कर रहे हैं, कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आज इन महापुरुषों के जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र मंडल में दिव्यांग बालिकाओं को मास्क,सैनिटाइजर और भांप लेने की मशीन का वितरण किया गया और कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया गया। आज के इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ हरीश साहू, बसन्त तिवारी,विजय खंडेलवाल, मधुसूदन खंडेलवाल,विकास शर्मा व अन्य उपस्थित थे।