रायपुर/22 जुलाई 2019। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज उदयपुर द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन इंदौर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में आयोजित किया जा रहा है समाज द्वारा यह कार्य जिले में भी मनाया जाएगा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सर्व आदिवासी समाज रायपुर के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम ने आज सबसे पहले आदिवासी दिवस पर शासन द्वारा अवकाश घोषित किए जाने पर धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाने के कारण कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अरविंद नेताम ने कहा कि यह कार्यक्रम मूल निवासियो के अधिकार के बारे में संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणा दिनांक 20 दिसंबर 2006 के परिपेक्ष में किया जाता है। ज्ञात हो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के परामर्श पर 193 राष्ट्र अध्यक्षों से समापन में संयुक्त राष्ट्र संघ के सदन सभा के विभिन्न राष्ट्रों में निवासरत मूल निवासियों के आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखते हुए समुदाय की समस्याओं के परिमार्जित अथवा संशोधित कर उसे विश्व में मानव विकास का मापदंड के बराबर लाना है।
नेताम ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने आदिवासियों के साथ में जानना किया है उसे आदिवासियों के अंदर में रोष है उन्होंने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 10 आदिवासियों के निर्माता पूर्वक हत्या की भी आलोचना की है उन्होंने कहा कि दलितों और आदिवासियों के प्रति लोगों की सोच बदल नहीं पा रही है उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है।