प्रधानमंत्री मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी, पूर्व महापौर मनहर ने हद कर दी, बोले, ऐसा श्राप देंगे #####

प्रधानमंत्री मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी, पूर्व महापौर मनहर ने हद कर दी, बोले, ऐसा श्राप देंगे #####

जशपुर/21 जुलाई 2019। कांग्रेस के प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के तहत जिला मुख्यालय में हुए प्रदर्शन के दौरान रायगढ के पूर्व महापौर जेठूराम मनहर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर गए।

भाषण देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जेठूराम मनहर ने व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी। श्री मनहर ने भाषण में कहा

“दोहरी नीति का प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए.. करता कुछ है कहता कुछ है..लेकिन उनको मालूम नही है कि छत्तीसगढ के मेहनतकश किसान मज़दूर इनको ऐसे श्राप दे देंगे कि आनेवाले समय में उनका वंश नाश हो जाएगा..”

इसके आगे श्री मनहर कह गए

“वंश तो है नही नाश कहाँ से होगा”

पूर्व महापौर जेठूराम मनहर की यह ज़ुबान हैरत में डालने वाली है। देश के प्रधानमंत्री का पद है, टिप्पणी करने में स्वाभाविक सम्मान का ध्यान रखना चाहिए। शायद पूर्व महापौर की यह भाषा उन्हे मीडिया की सुर्ख़ियो में ला दे लेकिन भाषा शब्द की अपनी गरिमा होती है,किसी सूरत ऐसी भाषा स्वीकार नही की जानी चाहिए। राजनीति में हालाँकि नैतिकता की बात करना थोडा मुश्किल है लेकिन किसे क्या और कौन कह रहा है, इसका ध्यान तो रखना ही चाहिए।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *