रजक सेना के प्रदेश अध्यक्ष बंशी कन्नौजे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया
रायपुर। रजक कल्याण बोर्ड का गठन करने के लिए सचिवालय स्तर पर कार्यवाही शुरू हो गई है। रजक सेना के प्रदेश अध्यक्ष बंशी कन्नौजे ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रजक महासंघ की मांग पर मुख्यमंत्री ने बोर्ड का गठन करने के निर्देश दिए थे। अब इसे लेकर सचिवालय स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस फैसले से समाज में खुशी की लहर है। कन्नौजे ने बताया कि राष्ट्रीय संरक्षक भगवती प्रसाद चौधरी कमल किशोर कमांडो राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ , रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष केएल निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी रजक, महासचिव विश्राम निर्मलकर, प्रवक्ता दिनेश निर्मलकर, कोषाध्यक्ष आरएल मालवी, युवा प्रदेशाध्यक्ष राजा निर्मलकर, वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार निर्मलकर, समाजसेवी व प्रसिद्ध लोकगयिका रजनी रजक, हिमांशु कन्नौजे उमाशंकर निर्मलकर राजू निर्मलकर चंद्रनारायण कमलेश निर्मलकर टामन लाल कन्नौजे समेत प्रदेशभर के सामाजिक बंधुओं के अथक प्रयास से आज बरसों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। समाज को पूर्ण विश्वास है कि बोर्ड का गठन जल्द से जल्द होगा।