संसद का मानसून सत्र आज से शुरू….17 सांसदों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू….17 सांसदों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. इसी बीच देश के 17 सांसदों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सांसदों में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, कर्नाटक से बीजेपी के ही सांसद अनंत कुमार हेगड़े शामिल हैं. संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले इन सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया गया था|

कोरोना पॉजिटिव पाए गए दूसरे सांसदों में सुखबीर सिंह, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह, हनुमान बेनीवाल, सेल्‍वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्‍यपाल सिंह शामिल हैं|

बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से संसद में बेहद एहतियात बरता जा रहा है. संसद की कार्यवाही में सिर्फ वही सांसद हिस्सा ले रहे हैं जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसी सिलसिले में दिल्ली में सदन की कार्यवाही में शिरकत करने आ रहे सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है|

देश में अब तक संक्रमितों की संख्या करीब 48 लाख के पार हो गई है, जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार के करीब पहुंच गया है. अच्छी बात ये है कि देश में अब तक लगभग 38 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं|

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *