मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी हिंदी दिवस की बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी हिंदी दिवस की बधाई

रायपुर। हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भाषा को 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा आजाद भारत की मुख्य भाषा के रूप में पहचान दी गई थी. हिंदी दिवस को मनाने की शुरुआत सन् 1952 से हुई.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जानता को हिंदी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि हिन्दी ने देश को एक सूत्र में बांधने में अहम भूमिका निभाई है. हिन्दी हमारी विविधता में एकता को पुष्ट करती है. हिन्दी सर्व सुलभ और सहज ग्रहणीय भाषा है.सीएम ने कहा, राजभाषा हिन्दी अत्यंत समृद्ध एवं जीवंत भाषा है, इसका स्वरूप समावेशी है और उसकी लिपि देवनागरी विश्व की सबसे पुरानी एवं वैज्ञानिक लिपियों में से है, उसका शब्द भंडार एक तरफ संस्कृत से तो दूसरी तरफ अन्य अनेक देशी-विदेशी भाषाओं के शब्दों से समृद्ध हुआ है.उन्होंने कहा, यह निरंतर प्रवाहमान भाषा है. हिन्दी के ये गुण उसे मात्र एक भाषा के दर्जे से ऊपर एक संस्कृति होने का सम्मान दिलाते हैं. हिन्दी भाषा की सहज ग्राह्यता के कारण यह जन-जन की भाषा बनी हुई है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *